राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। शासन की मंशानुसार गांवों में ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि ग्रामीणों की अधिकतर समस्याएं चौपाल में ही निपटाई जा सकें। इससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसी उद्देश्य से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने ब्लॉकवार ग्राम चौपालों का आयोजन करने की तिथि घोषित कर दी है। 



सीडीओ सौम्या गुरूरानी ने बताया कि 8 नवंबर को ब्लाक भरखनी के ग्राम सहजनपुर, 15 को ब्लाक बेंहदर के ग्राम चांदाबैजा, 22 को ब्लाक संडी के ग्राम जजवासी और 29 नवंबर को हरपालपुर ब्लाक के ग्राम खम्हरिया में चौपाल होगी। जबकि जिला विकास अधिकारी द्वारा 8 नवम्बर को ब्लाक कछौना के ग्राम ज्ञानपुर में, 15 को ब्लाक माधौगंज के ग्राम बाबटमऊ में, 22 को ब्लाक सण्डीला के ग्राम गदौरा में व 29 नवम्बर 2024 को ब्लाक शाहाबाद के ग्राम बिरौरी में आयोजित होगी। जबकिपीडी द्वारा 8 नवम्बर को ब्लाक टडियावां के ग्राम गढ़ी, 15 को ब्लाक भरावन के ग्राम गोड़वा, 22 को ब्लाक मल्लावां के ग्राम सुमेरपुर तथा 29 नवम्बर 2024 को ब्लाक टोडरपुर के ग्राम टुमुर्की में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा 8 नवम्बर को ब्लाक हरियावां के ग्राम मवैया, 15 को ब्लाक पिहानी के ग्राम अम्बारी, 22 को ब्लाक सुरसा के फतियापुर एवं 29 नवम्बर 2024 को ब्लाक कोथावां के ग्राम उमरारी में ग्राम चौपाल होगी। इन चौपालों में ग्राम पंचायत में विगत दो वर्षो में कराये गये विकास कार्यो, राशन वितरण, सरकारी भूमि कब्जा मुक्त, प्रधानमंत्री आवास, मरनेगा, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड एवं व्यक्तिगत लाभार्थी परक योजनाओं के साथ ग्राम पंचायत में गठित स्वयं सहायता समूह की भी समीक्षा भी की जाएगी।