राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ: लखनऊ में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी भाग लिया।
नवीनतम विधायकों में मीरापुर से मिथलेश पाल, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा और खैर सीट से सुरेंद्र दिलेर शामिल थे। शपथ ग्रहण समारोह में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना भी उपस्थित थे।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को संविधान की शपथ दिलाई। इस मौके पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी और समर्थक भी उपस्थित रहे। यह समारोह भाजपा के नए राजनीतिक सफर की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
0 Comments