राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बाराबंकी। डाकघर के मंडलीय कार्यालय पर गुरुवार को विशाल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डाकघर की विभिन्न बचत व बीमा योजनाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। 



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने डाकघर परिसर पर पौधारोपण किया। उन्होंने फिर मंडल के शाखाा डाकपालों को विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया। इसके अलावा बचत बैंक खाता, आवर्ती खाते, सावधि खाता, पीपीएफ खाता और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डाकपालों से कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के शेष कार्य दिवसों में अपने क्षेत्र की अधिक से अधिक जनता को उपरोक्त योजनाओं की जानकारी दें। 



इसके बाद बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डाकघर अधीक्षक घनश्याम समेत मोहम्मद मोहसिन, कपिल वर्मा, सुधीर सिंह, धु्रव तिवारी और प्रवीण कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।