राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। थाना कासिमपुर की चौकी गौसगंज में तैनात सिपाही द्वारा रिश्वत मांगने के मामले की जांच पूरी होने के बाद एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। साथ ही सीओ संडीला को रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। 



दरअसल कुछ दिनों पहले चौकी गौसगंज में तैनात सिपाही अजय पटेल के संबंध में सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हुई थी। जिसमें सिपाही अजय किसी से रिश्वत मांग रहे थे। बाद में उसके साथ मारपीट की। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने इसकी जांच सीओ संडीला को दी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर सीओ ने अपनी जांच आख्या एसपी को सौंप दी थी। इसके बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने सिपाही अजय पटेल को निलंबित कर दिया है। साथ ही संडीला सीओ को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।