राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
रायपुर-सीतापुर। रायपुर मे हो रही बृज राम लीला एवं रासलीला मे वृंदावन के श्री राधारमण जी उपाध्याय ने ऐसा समां बांधा कि हर कोई कृष्ण-लीला मे डूबा हुआ नजर आया । अपनी मनमोहक अदाओं से राधा-कृष्ण और गोपियों के रूप मे हाव-भाव के साथ नृत्य करते इन कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
मंच पर कृष्ण की बाल लीला,गौ-चारण, बांसुरी-वादन, गोवर्द्धन-धारण और रासलीला की अनेक झांकियां प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। वहीं हरिओम तिवारी और सुरभि अवस्थी जी (गोला) ने अपने अपने प्रवचनों से भक्तों को भगवान राम व भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि लीलापुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण के लोक-लुभावन चरित्रों की दुनिया दीवानी है । पौराणिक कथाओं मे ऐसा वर्णन आता है कि जिस समय वे अपनी वंशी की मधुर तान छेड़ते थे तो देव और मनुष्यों की तो बात ही क्या कहनी पशु पक्षी तक उनकी ओर दौड़े चले आते थे।
0 Comments