राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखीमपुर खीरी। खेत में धान की फसल काट रहे किसान को दबंगों ने बेहरमी से पीट दिया। बचाव में आई उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मामला ईसानगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धुंध कला के मजरा कोडरीपुरवा की है। यहां पर रहने वाला वंशी राजपूत खेत में धान की फसल काटने गया था। उसी वक्त पुरानी रंजिश के चलते दबंग मौके पर आ गए। उन्होंने वंशी को गालियां बकना शुरू कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर वह लोग वंशी के साथ मारपीट करने लगे। उसे सरियों से बुरी तरह से पीटा। शोर मचाने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बचाव में आई वंशी की पत्नी के साथ भी मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर घायल वंशी को सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया। जहां पर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
0 Comments