राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखीमपुर खीरी। सोमवार को जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने आईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारी गंभीरता से निपटाएं।
डीएम ने कहा कि आईजीआरएस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल हैं। लिहाजा जनसुनवाई पोर्टल पर कोई भी संदर्भ डिफाल्टर न हो। अगर किसी भी अधिकारी संदर्भ जनसुनवाई होने पर डिफाल्टर होता है तो संबंधित के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टिï जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता संतोषजनक न होने पर जिले का रैंक प्रभावित होती है। लिहाजा शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जाए। एडीएम संजय कुमार सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों समस्त एसडीएम को निर्देश दिया कि अपने संबंधित आइजीआरएस पोर्टल की स्वयं मॉनिटरिंग करें।
0 Comments