राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। आगामी छठ पूजा को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। इस संबंध में प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश भर के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि छठ पूजा पर घाटों पर अधिक भीड़ रहती है। लिहाजा वहां पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाए। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। घाटों पर अग्निशमन की गाडिय़ां भी मौजूद रहेंगी। ट्रेनों व बसों में भीड़ अधिक होने के कारण सुरक्षा के प्रबंध पहले से ही कर लिए जाएं। इन स्थानों पर भी नियमित चेकिंग की जाए। एंटी रोमियो की टीम भी लगातार एक्टिव रहेगी। उन्होंने जिले के अधिकारियों को लोकर इंटेलीजेंस को सक्रिय रखने के साथ ही पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म की निगरानी करने के भी आदेश दिए हैं। ताकि अफवाहों से प्रदेश का माहौल न खराब हो।
0 Comments