राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। क्षत्रिय महासभा हरदोई की स्वजातीय मेधावियों का सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ बच्चों से पढ़ाई के साथ ही सनातन धर्म को जानने की भी अपील की। 



क्षत्रिय महासभा की ओर से गांधी मैदान में मेधा अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल व इंटर में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह उन छात्रों के लिए किया गया था जो दशहरा के मौके पर सम्मानित नहीं हो सके थे। मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी व महासभा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि भविष्य में ऐसे ही पढ़ाई करके खुद के साथ ही समाज के नाम को रोशन करें। उन्होंने कहा की मेधा अभिनंदन के साथ ही गरीब स्वजातीय कन्याओं के विवाह के लिए भी जल्द ही महासभा एक नई मुहिम शुरू करेगी। हर क्षेत्र में संपन्न लोग आगे आएं और जरूरत मंदों की मदद करें। महासभा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने सभी को साथ लेकर चलने और बच्चों को पढ़ाई के साथ सनातन धर्म जानने और एक जुट रहने की बात कही। इस मौके पर अशोक सिंह लालू, राजेश सिंह उपाध्याय, शिवशरण सिंह, राजकुमार सिंह, बीएस चौहान, शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, योगेंद्र सिंह, नीरज सिंह व श्रेयांस सिंह आदि मौजूद रहे।