राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने लालगंज थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, मालखाना, मेस, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। सभी अभिलेख चेक करने के साथ ही मालखाने में रखे साक्ष्य भी देखें।



 इसके अलावा उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ओपी सिंह ने थाना क्षेत्र के चौकीदारों से बात की। कहा कि वह गांव के सजग प्रहरी हैं। गांव में होने वाली हर घटना की जानकारी पुलिस से साझा करें। साथ ही थाना पुलिस को भी आदेश दिए कि चौकीदारों की हर सूचना पर कार्रवाई अवश्य करें।