राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। स्वामी कल्याणानंद महाविद्यालय में स्थापना दिवस व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरूआत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती व अनुसूचित जाति अवध क्षेत्र के महामंत्री पीके वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके की।
इस मौके पर रंगोली, प्रश्नमंच और वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता हुई। जिसकी शुरूआत एसपी नीरज कुमार जादौन ने की। अध्यक्षता कर रहे श्रीकृष्ण शास्त्री ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। क्विज प्रतियोगिता में टीम एफ के निर्भय, काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कलश साज सज्जा प्रतियोगिता में अंकिता, शगुन प्रथम, हंसिका, अनुपम, कंगना द्वितीय और ज्योत्सना, आशिका तथा मेघा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में साक्षी, शिल्पी, रोशनी, रोली प्रथम, अंजलि, मानसी, द्वितीय और कुलसुम, नीतू, दीपिका और राम रोशनी तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीकृष्ण शास्त्री, राजीव रंजन मिश्रा, जिला मंत्री अविनाश पांडे ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर संस्थापक हर्षवर्धन सिंह, उपप्रबंधन यशवर्धन सिंह, कोषाध्यक्ष ह्दयेश वर्धन सिंह, संजीव सिंह व सचिन सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments