राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। पीपीएस रिटायर्ड आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन पुलिस रेडियो प्रशिक्षण स्कूल में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी प्रशांत कुमार मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने बुकें देकर डीजीपी का स्वागत किया। 



इस दौरान एसोसिएशन द्वारा तैयार किए गए पीपीजीआरएस पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के जरिए सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी शिकायत व समस्या दर्ज करा सकते हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिस पेंशनर्स ग्रीवान्स रिड्रैसल सिस्टम एक महत्वपूर्ण तंत्र है। जो पेंशनर्स की समस्याओं व त्वरित प्रभावी समाधान के लिए बनाया गया है। इसके तहत पेंशनर्स अपनी शिकायत आनलाइन दर्ज करा सकते हैं। संबंधित विभागों से उनका निस्तारण कराया जाएगा। वहीं डीजीपी ने कहा कि पेंशनर्स अपने अनुभव को समाजसेवा में लगाएं। खासतौर पर युवाओं को गाइड लाइन दें ताकि वह भटके नहीं। इस दौरान दस जोन से आए पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्यामपाल सिंह, कमलेश्वर नाथ और हरीशंकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।