राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। जिले में यातायात माह का शुभारंभ कर दिया गया। पूरे नवंबर माह अब पुलिस सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगी। 



इसके लिए गोष्ठïी व अन्य जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। इसी के तहत सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने माह का शुभारंभ किया। इस दौरान मौजूद लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि स्कूलों में कार्यक्रम कर बच्चों को नियमों की जानकारी दी जाए। वहीं उन्होंने इस अभियान के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने, रांग साइड वाहन दौैड़ाने व नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बाद में उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।