राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बावन (हरदोई)। हर साल की तरह इस बार भी ऐतिहासिक रामलीला के शुभारंभ से पहले शिव बारात निकाली गई। रविवार की दोपहर तीन बजे विद्यापीठ स्कूल के पास से शिवबारात शुरू हुई।
प्रसिद्ध मठिया मंदिर के प्रांगण में ब्रह्मा विष्णु और महेश हनुमान जी के स्वरूपों का पूजन मेला आयोजक बावन प. रामशंकर मिश्रा और मेला अध्यक्ष देशदीपक दीक्षित ने किया। शिवबारात के दौरान युवा काफी उत्साहित नजर आए। सभी डीजे पर नाचते हुए चल रहे थे। जगह-जगह पर हर समुदाय के लोगों ने फूल-माला बरसाकर शिव बारात व शोभायात्रा का स्वागत किया।
शिवबारात के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजकों ने बताया कि 10 नवंबर से 30 नवंबर होने वाले कार्यक्रम में रामलीला व रासलीला का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर वैद्यबाल शास्त्री, जीतेंद्र शुक्ला, छोटे ,अनुपम बाजपेई सोनू, सौरभ अग्निहोत्री, महादेव कश्यप, पुनीत मिश्रा, सचिन शुक्ला, राममिलन यादव, शक्ति मिश्रा, भूपेंद्र अवस्थी, ब्रजेन्द्र मोहन मिश्रा और डॉॅ. अभिषेक शास्त्री आदि मौजूद रहे।
0 Comments