राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। शाहाबाद तहसील में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने कहा कि अवैध कब्जे की सबसे अधिक शिकायतें आ रही हैं। लिहाजा सभी कानूनगो और लेखपाल रोस्टर बनाकर पहले भूमि कब्जा मुक्त बनाएं, इसके बाद पैमाइश कराएं। इसके अलावा कब्जा करने वालों पर रिपोर्ट भी दर्ज कराएं।
समाधान दिवस में ग्रामीणों ने इसके अलावा विद्युत, पेंशन, चकरोड विवाद, झगड़े व स्वास्थ्य आदि से संबंधित शिकायतें की। जिस पर डीएम ने मौजूद अधिकारियों को समय से इनका समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पात्रों को शासन की योजनाओं का लाभ देने की भी बात कही। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियमित भ्रमणशील रहें। दबंग, अपराधी, एवं आसामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण समाधान के अलावा सीएम डैश बोर्ड आदि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से अवश्य कर दें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम से कहा कि परिसर में स्थित जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण का कार्य जल्द करायें। तहसील के निर्माणाधीन भवन के निर्माण तेजी से कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर दीक्षा जोशी, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, पीडी पीपी त्रिपाठी तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments