राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई: जिले की सड़कों पर गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक मोटर वाहन अधिनियम और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोनी चीनी मिल के ये ट्रक तय सीमा से अधिक गन्ना लादकर रात-दिन दौड़ते नजर आते हैं, लेकिन परिवहन विभाग और पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
जिले में श्रीराम डीएससीएल ग्रुप की तीन चीनी मिलें लोनी, हरियावा और रूपापुर में स्थापित हैं। इन मिलों में तय मानकों से अधिक गन्ना लादकर ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली पहुंच रही हैं। 6-टायर ट्रकों पर 12 टन की जगह 14 टन और 12-टायर ट्रकों पर 20 टन तक गन्ना लादा जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ओवरलोडिंग पर सख्त निर्देश जारी किए थे, जिनके तहत भारी जुर्माने और परमिट रद्द करने का प्रावधान है।
ओवरलोडिंग के चलते दुर्घटनाओं में भी वृद्धि हो रही है। हाल ही में आलमनगर मार्ग पर एक ओवरलोड ट्रक ने पिता-पुत्री को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस औपचारिकताएं पूरी करती है, लेकिन ट्रकों पर कार्रवाई नहीं होती।
जिला प्रशासन और चीनी मिल प्रबंधन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। क्या गुप्त समझौते इन ट्रकों को विशेष छूट दिला रहे हैं?
0 Comments