राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। बिलग्राम से माधोगंज के मध्य रोशनपुर गांव के पास छह नवंबर को हुए सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा की थी।
इसी के तहत शुक्रवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, सांसद मिश्रिख अशोक रावत और विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से दो-दो लाख यानि चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा। जबकि दो मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया। जबकि हादसे में घायलों को प्रधानमंत्री की ओर से 50 हजार व मुख्यमंत्री की ओर से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा गया। इस मौके पर राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि शासन-प्रशासन इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ है। वहीं कहा कि सड़कों पर दौडऩे वाले ओवरलोड वाहनों पर भी सख्त कार्रवाई दी जाएगी। बाद में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एडीएम प्रियंका सिंह, एसडीएम बिलग्राम राकेश सिंह व संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments