राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
गोरखपुर। सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन दरबार लगाया। जिसमें दूर-दराज के जिलों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। दरबार में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पहुंचे।
जिस पर मुख्यमंत्री ने उनको भरोसा दिलाया कि आप अच्छे से उपचार कराओ और इसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी। इस दौरान एक महिला ने कहा कि परिजन का इलाज मेदांता अस्पताल में कराना है लेकिन रुपये नहीं हैं। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि परेशान मत हो, डाक्टर से इस्टीमेट मंगवा लो। वहीं उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं और उनको इलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है। ऐसे लोगों से बात कर इस्टीमेट तैयार बजट के लिए शासन को भेजे। ताकि जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाया जाए। वहीं उन्होंने अन्य फरियादियों को भी आश्वासन दिया कि समय से उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोशाला भी गए और वहां पर गोसेवा की।
0 Comments