राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉॅ. रोशन जैकब की धान खरीद की मंडलीय बैठक की। जिसमें किसानों के पंजीयन की रफ्तार धीमी होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीयन बढ़ाकर समय से धान की खरीद पूरी करें। 



आयुक्त सभागार में हुई बैठक में मंडलायुक्त को बताया कि हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर खीरी में एक अक्टूबर से खरीद प्रारंभ हो गई थी। जबकि लखनऊ, उन्नाव व रायबरेली जिले में एक नवंबर से प्रारंभ हुई है। धान का न्यूनतम मूल्य 2300 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड ए का 2350 है। उन्होंने समय से धान खरीद का लक्ष्य पूरा करने के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने पर केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाओं के इंतजाम करने के निर्देश दिए। वहीं कहा कि समय से किसानों का भुगतान भी हो जाए।