राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। सवायजपुर के रूपापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित डीसीएम श्रीराम शुगर मिल में विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू भइया ने पेराई सत्र का शुभारंभ किया। विधि-विधान से पूजा अर्चना कर उन्होंने मिल प्रबंधन को पेराई सत्र शुरू होने की बधाई दी।
इस दौरान मिल पर गन्ना लेकर आए किसानों को फूल-माला व अंग वस्त्र पहनाकर विधायक ने स्वागत किया। इस मौके पर शुगर मिल प्रबंधक संजीव सिंह तोमर ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि किसानों का भुगतान समय से हो सके। साथ ही उन्होंनेे किसानों से गन्ने का रकबा बढ़ाने की भी अपील की। इस मौके पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट माधव उपाध्याय, सचिव बृजभूषण शाक्य, चेयरमैन ओमप्रकाश मिश्रा समेत श्याम सिंह गुड्डïू व धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी आदि मौजूद रहे।
0 Comments