राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बाराबंकी। छठ पूजा की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। घाटों की सफाई कराने के साथ ही वहां पर सुरक्षा के प्रबंध भी किए जा रहे हैं। 



इसी के तहत डीएम सत्येंद्र कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कई अधिकारियों के साथ एल्गिन ब्रिज और संजय सेतु के पास बनाए जा रहे अस्थाई घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने समय से घाट की सफाई कराने के निर्देश दिए। डीएम ने श्रद्घालुओं की भीड़ के मद्देजनर घाट पर पर्याप्त रोशनी, बैरीकेट, सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा घाट की ओर आने वाले रास्तों पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही फोर्स की तैनाती करने के निर्देश दिए।