राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। शनिवार को रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट स्थापना के सम्बन्ध में बैठक हुई। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अभियान से हम अपनी अतिरिक्त बिजली बेंच सकते हैं। 



सौर ऊर्जा के उत्पादन से हम खर्च और पर्यावरण दोनों बचाते हैं। उन्होंने कहा कि वह और उद्योग प्रतिनिधि विद्यालयों का सहयोग करने के लिए तैयार हैं। सभी विद्यालय इस दिशा में पहल करें। उन्होंने कहा कि आगे चलकर वह प्रत्येक विद्यालय में कम से कम एक स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए प्रयास करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट लगवाने के प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने उद्योगों के प्रतिनिधियों से संवाद किया तथा उनके सुझाव लिए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जनपद के अधिक से अधिक माध्यमिक विद्यालयों में सोलर प्लांट लगवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण होगा व बिजली की बचत होगी। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग केंद्र एचपी सिंह, पीओ नेडा खुर्शीद फारूख, सूर्य कुमार और संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।