राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। समाजसेविका शालिनी सिंह ने एक बार मद्द के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। वह सोमवार को ग्रामसभा बरनई चतरखा के मजरा रामपुर बहेलियान पहुंची, जो कि इनकी ससुराल है। । उन्होंने यहां पर ग्रामीणों को लाइट का वितरण किया। जिससे ग्रामीणों को रात में अंधेरे की समस्या से न जूझना पड़े।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए ग्रामीणों को भी जागरूक होने की जरूरत है। वह अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी समाज सेवा के कार्य करती रहेंगी। अंधेरे में उजाला करने की उनकी कोशिश जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि उपयोग के लिए दी जाने वाली वस्तु को काम खत्म होने के बाद हिफाजत से रखा जाए।
0 Comments