राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बाराबंकी। कनाडा में रहने वाली प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए महंगे गिफ्ट देने की चाहत में युवक ने बैंक में ही सेंध लगा दी। हालांकि जब नकदी नहीं मिली तो बैंक में तोडफ़ोड़ करके चला गया। जानकारी होने पर हरकत में आई पुलिस ने करीब 70 कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद तीन घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 



मामला बाराबंकी की पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा का है। बताते हैं कि त्योहारों के कारण बैंक रविवार तक बंद थी। सोमवार को जब बैंक कर्मचारी पहुंचे तो वहां का नजारा देख होश उड़ गए। बैंक के बाहर का ताला और गेट का कुछ हिस्सा टूटा हुआ था। अंदर भी काफी सामान बिखरा पड़ा था। बैंक के ताले टूटने की सूचना पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। एसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दो सीओ के नेतृत्व में चार टीमों को खुलासे में लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने 70 कैमरों की फुटेज चेक करते हुए नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेगमगंज निवासी शाहिद खान उर्फ अब्दुल समद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शाहिद खान ने बताया कि उसकी तीन प्रेमिका हैं। एक प्रेमिका कनाडा में रहती है। उसे इंप्रेस करने के लिए महंगे गिफ्ट देना चाहता था। जिस कारण बैंक में चोरी का प्रयास किया। हालांकि बैंक के अंदर कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।