राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर राजघाट में होने वाले स्नान व मेले को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और एसपी नीरज कुमार जादौन ने निरीक्षण किया। कहा कि मेला शुरू होने से पहले घाटों पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। सभी रास्तों की मरम्मत करा दी जाए।
पार्किंग की व्यवस्था की भी जानकारी ली। कहा कि पूरे मेला स्थल पर माइक लगाई जाए। ताकि कंट्रोल रूम से दी जाने वाली जानकारी सभी को मिल सके। घाटों पर चेतावनी बोर्ड भी लगवाएं जाएं। वहीं एसपी ने मेले के दौरान पुलिस कर्मियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम बिलग्राम राकेश सिंह व जिला सूचनाधिकारी संतोष कुमार मौजूद रहे।
0 Comments