राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
माधौगंज हरदोई। भाई के ससुरालियों से तंग आकर युवक ने साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
माधौगंज थाने के कुरसठ चौकी के मोहल्ला गौरीनगर निवासी चंद्रमोहन के बेटे प्रतुल ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। पड़ोसियों ने जब उसका शव लटकता देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के पास एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें मृतक ने बड़े भाई अतुल के ससुरालियों पर प्रताडि़त करने की बात लिखी थी। पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक प्रतुल की भाभी ने एक माह पहले फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया था। तब से मृतक घर में अकेले रह रहा था।
0 Comments