राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। कनाडा में बढ़ रहे आतंकवाद के बीच हिंदू मंदिर व हिंदुओं पर हो रहे हमले पर अंतर्राष्टï्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर इन हमलों को बंद करवाने की मांग की है। 




जिलाध्यक्ष राजीव सिंह के नेतृत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि अगर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो द्वारा खालिस्तानियों का समर्थन किया गया है तो यह काफी निंदनीय है। जिस देश में आतंकवाद को आश्रय दिया जाएगा, उसका विनाश तय है। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद था। वहां पर देश के सैनिकों पर आए दिन पथराव किया जाता था। अब धारा 370 हटने के बाद नए लोकतंत्र की स्थापना हुई है। अलगाववादी दहशत में हैं। लिहाजा कनाडा में हो रहे अत्याचार पर भी हस्तक्षेप किया जाए। वहां पर रहने वाले हिंदुओं की रक्षा की जाए। साथ ही पदाधिकारियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर किसी भी देश में अत्याचार होता है तो वहां का मानवाधिकार संगठन आवाज क्यों नहीं उठाता है। इस मौके पर लक्ष्मीकांत मिश्रा, अमीशा गुप्ता और श्रुति गुप्ता आदि मौजूद रहे।