राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोर्ई। जिला कारागार में बंद सपा के वरिष्ठï नेता आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम से सोमवार को नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने मुलाकात की। सुबह करीब दस बजे वह मुलाकात करने के लिए जेल के अंदर गए। 



सांसद के साथ यूसुफ मलिक, मनीष कुमार और जावेद खान भी थे। करीब सवा घंटे की मुलाकात के बाद सांसाद चंद्रशेखर ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंन कहा कि अब्दुल्ला आजम मजबूत इंसान है और वह अपनी लड़ाई अकेले लडऩा जानते हैं। बातचीत के संबंध में सांसद ने बताया कि अब अब्दुल्लाह न अखबार पढऩा  बंद कर दिया है। परिजनों से भी कह दिया है कि मिलने कम आया करें। वह किसी को अहसास नहीं कराना चाहते हैं कि किस दर्द से गुजर रहे ैं। मिलने के संबंध में सांसद ने बताया कि एक भाई दूसरे भाई का गम बांटने आया है। आजम खां से उनके परिवारिक रिश्ते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि वह सरकार से कहना चाहते हैं कि वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन अगर अब्दुल्ला आजम को किसी साजिश का शिकार बनाया गया तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।