राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बाराबंकी। बिना पर्चे के नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सख्त कदम उठाया है। इस संबंंध में उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कहा कि बिना डाक्टर के पर्चे अगर किसी न नशीली दवाओं की बिक्री की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज आदि के परिसरों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि इन स्थानों समेत स्कूलों आदि में मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के दुष्प्रभाव के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। वहीं उन्होंने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन व आबकारी टीम को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्धारित नियम क़ानूनों के अंतर्गत ही अफीम की खेती हो। ऐसा न करने वालों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
0 Comments