राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बाराबंकी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने पांच परिषदीय विद्यालयों का दूसरे स्कूलों में विलय कर दिया है। यह वह विद्यालय है जहां पर भवन नहीं हैं या फिर छात्र संख्या कम है। इन विद्यालयों में तैनात स्टॉफ को भी विलय या फिर दूसरे विद्यालयों में भेजा जा रहा है।
भवन विहीन होने के कारण कस्तूरबा विद्यालय परसावल का विलय प्राथमिक विद्यालय नैपुरा में विलय कर दिया गया है। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय मांझा रायपुर का विलय प्राथमिक विद्यालय मांझा रायपुर में कर दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय कचनापुर व सरसंडा का विलय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसंडा में किया गया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय खुज्जी का प्राथमिक विद्यालय जमका व प्राथमिक विद्यालय बुढवल शुगर मिल का विलय प्राथमिक विद्यालय बुढ़वल गांव में किया गया है। इस विलय के बाद इन विद्यालयों में मिड डे मील के लिए उपलब्ध होने वाली राशि दूसरे विद्यालयों में स्थानांतरित की जाएगी। विलय के बाद तीन अध्यापक व एक शिक्षामित्र का तबादला दूसरे स्कूल में कर दिया गया है।
0 Comments