राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रौसर कोठी में शनिवार को हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से 35 वर्षीय सुभाष की मौत हो गई। परिजनों ने शव का पंचनामा नहीं करने दिया और मकान के बाहर चारपाई पर रखकर विरोध शुरू कर दिया। परिजनों की मांग है कि हाइटेंशन लाइन को हटाया जाए और मुआवजा दिया जाए।



सुभाष, जो एक शुगर मिल में मजदूरी करता था, घर पर खराब नल ठीक करते समय सरिया ऊपर निकला, जो हाइटेंशन लाइन से छू गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी भी झुलस गई। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।

घटनास्थल पर पहुंचे प्रशासनिक और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हैं। परिजनों का कहना है कि यह पहली घटना नहीं है, पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा ने कहा कि लाइन काफी पुरानी है, जांच के आदेश दिए गए हैं, और दोषियों पर कार्रवाई होगी। 10 घंटे बाद भी शव मकान के बाहर रखा हुआ है। घटना ने क्षेत्र में रोष पैदा कर दिया है।