राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी: जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत हुई है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अगुवाई में महिलाओं को जल जीवन मिशन से जोड़ते हुए उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे पानी की टंकियों के संचालन में फिटर, प्लम्बर और पंप ऑपरेटर की जिम्मेदारी संभाल सकें। यह पहल महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ पेयजल सप्लाई की व्यवस्था में सुधार करेगी।
इस पहल के तहत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की 168 महिलाओं को लखीमपुर और नकहा ब्लॉक से चुना गया। इन महिलाओं को प्रत्येक ट्रेड में 56-56 के समूह में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंगलवार को लखीमपुर विकास क्षेत्र के अटल सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ अभिषेक कुमार ने दीप जलाकर किया।
0 Comments