राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिरावां चौराहे पर 15 दिसंबर को मिश्रिख सांसद अशोक रावत के विरोध में कुछ लोगों ने जाम लगाकर पुतला फूंकने और भद्दी टिप्पणियां करने का विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कोतवाली कछौना पुलिस ने 40-50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 223, 285, 352, 351 के तहत मामला दर्ज किया। एक अभियुक्त, प्रियांशु पुत्र राजेश पासी निवासी शिकवहां पुर, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अन्य अभियुक्तों की पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है। उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन संडीला कोथावां मार्ग पर अहिरावां चौराहे पर हुआ, जहां जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ। जानकारी के अनुसार, संडीला में मूर्ति को लेकर विवाद था।
0 Comments