राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई: हरदोई में स्वास्थ्य का नया कारनामा सामने आया है। यहां 100 शैय्याअस्पताल में एक मां अपने बच्चे का इलाज कराने आई थी। जो खेलकूद के दौरान गिरकर घायल हो गया था। इमरजेंसी में बच्चे के हाथ में फ्रैंक्चर बताया गया।
इस दौरान वहां तैनात किसी स्वास्थ्य कर्मी ने इलाज के नाम पर बच्चे के हाथ में कागज के गत्ते का प्लास्टर चढ़ा दिया और बच्चे को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टर के इस इलाज पर बच्चे की मां ने सवाल उठाए है, साथ ही बच्चे के इलाज के लिए वो मेडिकल कॉलेज पहुंची है।
कोतवाली शहर इलाके के खेतुई बालाजी से आई एक महिला रजनी अपने 7 वर्षीय बेटे आयुष को लेकर सोमवार की शाम मेडिकल कालेज पहुंची। बेटा खेलने के दौरान चोटहिल हो गया था। जिसके बाद वो 100 शैय्या अस्पताल पहुंची। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मुआयना करने के बाद बताया कि बच्चे का हाथ फ्रैंक्चर है।
सुबह आना प्लास्टर बांधा जायेगा।
बच्चे को दर्द ज्यादा था ऐसे में उसकी मां ने शाम को ही प्लास्टर चढ़ाने की बात कहीं। आरोप है कि इसके बाद चिकित्सक ने बच्चे के हाथ में कागज के गत्ते से प्लास्टर बांध दिया और फिर बच्चे को हरदोई के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बच्चे का इस तरह का इलाज अब चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित महिला ने डॉक्टर के इलाज पर सवाल उठाए है।
0 Comments