राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर खीरी: हैदराबाद क्षेत्र के गांव नगरा सलेमपुर में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हत्या कांड के 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक उमेश कुमार वर्मा की साली से गांव के ही आशीष भारती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते आये दिन उमेश से कहासुनी हुआ करती थी। बीती रात शनिवार को इसी के बाद से आशीष भारती ने अपने 9 साथियों के साथ उमेश के घर पर जाकर उसपर हमला बोलते हुए जमकर मारपीट की जिसमें सिर पर चोट लगने के कारण उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद से उमेश के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने उमेश को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला ले गए जहां डॉक्टरों ने उमेश को मृतक घोषित कर दिया।
परिवार वालों ने हैदराबाद थाना को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने म्रतक की पत्नी जूली की तहरीर पर मु0अ0स0352/2024धारा 103(2) बी एन एस के तहत आशीष भारती सहित चार लोगों पर नामजद व 5 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
इसके बाद हैदराबाद पुलिस टीम मे शामिल उप निरीक्षक जेपी यादव, कांस्टेबल धीरज यादव, धर्मेंद्र कुमार, विपिन कुमार, अभिषेक कुमार,नितेश कुमार महिला कांस्टेबल सना अली , संध्या ने मंगलवार की सुबह 6:30 बजे ममरी सम्पर्क मार्ग हरिहरपुर पुल के पास से उमेश की हत्या करने वाले आशीष भारती पुत्र रामपाल, अतुल कुमार भारती पुत्र रामपाल, अक्षत पुत्र रामपाल, रामपाल पुत्र स्वर्गीय राम अवतार, आयुष कुमार वर्मा उर्फ जस्सी पुत्र कमलेश वर्मा, अवनीश वर्मा पुत्र बालक राम, सोहेल खा पुत्र फारूख खा, मुजाहिद आलम पुत्र रजीउल्ला खा, शैलेंद्र कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
0 Comments