राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

शाहजहांपुर: खुटार। गोला खुटार स्टेट हाईवे पर आमने-सामने से आ रही दोनों कारों में टक्कर हो गयी जिससे कार में सवार युवक व युवती घायल हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से उन्हें खुटार के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जनपद लखीमपुर खीरी कोतवाली गोला के गांव जलालपुर में रहने वाले सहीम पुत्र नाजिम अपने साथ पुलिस चौकी बांकेगंज के गांव छेदालाल निवासी वीरेन्द्र की पुत्री नेहा के साथ अपनी निजी मारुति कार से बण्डा गया था जहां से दोनो शाम को वापस घर लौट रहे थे तभी गोला खुटार हाईवे पर गांव निहालपुर के पास सामने से आ रही एक कार से उनकी कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे दोनों घायल हो गए उधर दूसरी कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए उधर से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस स्टाफ को दी खबर मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट रामेंद्र दुबे एवं ईएमटी कीरत सिंह यादव घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पर आए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हादसे में घायल नेहा की हालत गंभीर देखते हुए उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी खबर मिलते ही दोनो घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और उन्हें उपचार के लिए ले गए।