राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क !
लखनऊ : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को देर रात दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने की वजह से करीब रात 8:00 बजे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां पर उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
उनके अंतिम दर्शन के लिए देश के तमाम बड़े नेता उनके आवास पर पहुंचे। पीएम मोदी उनकी आवास पर पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम दर्शन किए। वहीं इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी डॉ मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे। डॉ मनमोहन सिंह 2004 में देश के प्रधानमंत्री बने थे और 2014 तक वह प्रधानमंत्री के पद पर रहे।
0 Comments