राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क   

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली पहुंच कर अगले साल 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  के आवास पर पहुंचकर निमंत्रण दिया। इसके अलावा यूपी के मुखिया CM योगी ने मिजोरम के राज्यपाल डॉ. जनरल वीके सिंह को शिष्टाचार भेंट करते हुए आमंत्रित किया। इस दौरान सभी को सीएम योगी ने महाकुंभ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, महाकुंभ की पहचान का प्रतीक कलश, महाकुंभ संबंधी साहित्य समेत नव वर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की।