राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: रसखान प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के लिए जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी ने सर्वे कार्य में पूरी निष्पक्षता बरतने की अपील करते हुए कहा कि शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सर्वेयर से आग्रह किया कि वे किसी दबाव में न आएं और योजना का प्रचार-प्रसार ठीक से करें। गरीब बस्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाए और ग्रामीणों को सर्वे के दौरान अपने घरों पर मिलने के लिए प्रेरित किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम, होर्डिंग्स, बैनर और सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाई जाए। 



मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने सर्वे कार्य को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। पीडी पीपी त्रिपाठी और अन्य प्रशिक्षकों ने सर्वे के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ. नंदकिशोर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।