राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशती के उपलक्ष्य में आयोजित अटल युवा महाकुम्भ की तैयारियों का जायजा लेने मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब पहुँची केडी बाबू सिंह स्टेडियम। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे केडी बाबू सिंह स्टेडियम में अटल युवा महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ट्रैफिक मूवमेंट के लिए रिहर्सल पुनः करा लिया जाए, जिससे यातायात आवागमन सुचारू एवं सुदृढ रूप से चलता रहे। पार्किंग व्यवस्था, ग्लास की पालशिग व टाईल्स की घिसाई के साथ ही साफ-सफाई अच्छे से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। पोर्च की रंगाई पुताई भी कराने के निर्देश संबंधित को दिए।
0 Comments