राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: श्री रामलाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट एल पी एस माधोगंज में आयोजित हुआ। लखनऊ पब्लिक स्कूल ने  फाइनल जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। 



श्री रामलाल सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें बी एन इंटर कालेज मल्लावां, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल,  लखनऊ पब्लिक स्कूल माधोगंज , एलोशियस स्कूल  सेमीफाइनल में पहुंची शुक्रवार को चारों टीमों का मुकाबला जिसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल की टीम और बी एन इंटर कॉलेज मल्लावां की टीम फाइनल में पहुंची।  



दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें टॉस जीत कर बी एन इंटर कॉलेज मल्लावां की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया लखनऊ पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले खेलते हुए 72 रन बनाए वही बी एन इंटर कॉलेज मल्लावां की मात्र 32 रन ही बना कर आल आउट हो गई एल पी एस के रितेश को बेस्ट बॉलर और मैंन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया वहीं अभिमान को बेस्ट बैट मैन का खिताब दिया गया। 

विजयी टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने ट्राफी प्रदान की इस दौरान बी एन इंटर कॉलेज मल्लावां के प्रधानाचार्य अरुण बाजपेई , एलॉयशिस स्कूल के प्रधानाचार्य विपिन विलुंग,पाठशाला की प्रधानाचार्य गार्गी श्रीवास्तव मौजूद रही। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य के के शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।