राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्राह्मण समाज को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी। जिसमें उन्होंने मंदिर के पुजारी को लेकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। वही इस विवाद को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने हरदोई शहर कोतवाली में प्रदर्शन करते कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल को ज्ञापन सौंपा और सपा प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो महासभा बड़ा आंदोलन करेगी।
वही इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम सेना शिवम तिवारी, जिला संयोजक रंजीत शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष गौरव शुक्ला, नीरज मिश्रा, मुनि मिश्रा,जिला सचिव आशीष अवस्थी, शुभम मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, हर्षित मिश्रा, कार्तिकेय शुक्ला, विज्ञाम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments