राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

लखीमपुर खीरी: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जनपद शाखा ने सीएमओ कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित 24 सूत्रीय ज्ञापन सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता को सौंपा। फार्मासिस्टों ने प्रदेश में उनके पदों, वेतनमान और कार्यदायित्व के अनुरूप सुविधाओं की कमी पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने मांग की कि फार्मासिस्टों को पदनाम परिवर्तन, औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार, और पदों के सृजन के मानकों में सुधार किया जाए। साथ ही, लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए।



फार्मासिस्टों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार सकारात्मक निर्णय लेकर शासनादेश जारी नहीं करती, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन के प्रमुख सदस्य जैसे अध्यक्ष एके कनौजिया, मंत्री अनिल कुमार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।