राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नेकी की दीवार की टीम जिला कारागार हरदोई पहुंची जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी निर्देशन व जेलर  योगेश कुमार  के प्रबंधन में नेकी की दीवार द्वारा जरूरतमन्द कैदियों को गर्म कपड़े... लोअर , इनर, मोजे और कैप का वितरण किया गया



इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के जिला शिक्षक संजय सिंह द्वारा कैदियों को जीवन का सार बताया गया तो रजनीश त्रिपाठी द्वारा संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला गयानेकी की दीवार परिवार के संयोजक सचिन मिश्रा द्वारा कैदियों की अन्य जरूरतों पर चर्चा की गयी इस अवसर पर डिप्टी जेलर अनीश यादव, लिपिक अवधेश सिंह तथा संस्था से संदीप त्रिवेदी , शबील खान, प्रदीप त्रिवेदी,शैलेन्द्र झा, अर्चित दीक्षित, सौरभ पटेल उपस्थित रहे