राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 
लखनऊ :  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास लखीमपुर खीरी द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हसनैन इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र इसराज ने  प्रथम स्थान तथा कबड्डी प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में कक्षा 8 के शमीम अहमद ने प्रथम स्थान तथा सब जूनियर बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में कक्षा 12 के इसराज अहमद ने तृतीय स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया ।


 प्रबंधक रिजवान खान,अध्यक्ष मुजीबुरहमान,मुख्तार खान,प्रधानाचार्य गौरव दीक्षित,स्वामी दयाल वर्मा व राजेश गुप्ता ने बच्चों को गोल्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक अनिल सिंह,
अशोक कुमार,शशि वर्मा,वासुदेव,जुनैद खान आदि  तथा समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।