राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क


लखनऊ : श्री राम कथा समिति के द्वारा होने वाले साप्ताहिक आयोजन की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। समिति के संयोजक डाॅ सप्तऋषि मिश्रा और संजीव पांडे ने बताया कि लखनऊ के मोतीमहल लाॅन में होने वाली रामकथा की भव्य कलश यात्रा 25 दिसंबर को निकाली जाएगी जो हनुमान सेतु से होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचेगी। 


इसके बाद सुंदरकांड का पाठ अजय याग्निक द्वारा किया जाएगा। इसके बाद प्रख्यात कथावाचक स्वामी  राघवाचार्य महाराज के श्रीमुखी से राम कथा की अमृत वर्षा होगी। वही कथा समापन के साथ 2 जनवरी को भव्य संत सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें देश के महामंडलेश्वर स्वामी प्रखर महाराज सहित जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी, वासुदेवाचार्य (विद्या भास्कर ), देवादित्यानंद, वृंदावन धाम से त्रंबकेश्वर, काशी से डाॅ गुण प्रकाश चैतन्य सहित बड़ी संख्या में संत विभूतियां उपस्थित रहेंगी।