राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
धौरहरा खीरी: थाना धौरहरा में शासन के निर्देश पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 9 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कोतवाल प्रभारी सुरेश मिश्रा ने बताया कि 2 शिकायती पत्रों का तुरंत समाधान किया गया, जबकि अन्य मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित हल्का उप निरीक्षकों को निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुना गया और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी, कस्बा चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह, लेखपाल, अमीन और कानूगो भी उपस्थित रहे। समाधान दिवस का आयोजन पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से किया गया था।
0 Comments