राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में वन विभाग की समितियों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कुम्भ मेला के मद्देनजर गंगा और उसकी सहायक नदियों में गिरने वाले नालों की टैपिंग कराने का निर्देश दिया। साथ ही, स्वच्छता जागरूकता के लिए गंगा किनारे स्थित ग्रामों के विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने की योजना बनाई गई।


जिलाधिकारी ने तेरवा कुल्ली में विद्युत शवदाह गृह का कार्य शीघ्र शुरू करने का भी निर्देश दिया। गंगा ग्रामों में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी गई। किसानों को फसल अवशेष न जलाने के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, डीएसओ अर्चना रावत और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।