राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

शाहजहाँपुर: कड़ाके की सर्दी के चलते शाहजहांपुर जेल में बंद गरीब और बुजुर्ग कैदियों को राहत देने के लिए समाजसेवियों ने पहल की है। समाजसेवी एवं व्यवसायी यासीन मलिक ने 200 गरम कंबल भेंट किए, जिससे कैदी सर्दी से बच सकें। कंबल पाकर बंदी काफी खुश नजर आए और उनके चेहरे पर मुस्कान थी।


इस अवसर पर व्यवसायी राजेश यादव और अन्य लोग भी उपस्थित थे। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने यासीन मलिक और राजेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी बंदी को कपड़ों की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं से मदद लेने की योजना बनाई जा रही है, और शीघ्र ही जैकेट, मौजे, कैप, जूते-चप्पल भी उपलब्ध कराए जाएंगे।