राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

बिहार सेरी ट्रस्ट के प्रधान प्रबंधक मुकेश कुमार ने संवादाता से बात करते हुवे बताया की यह अमृत सरोवर योजना है जिसमें गांव के  तालाबों का सुंदरीकरण - करपानी के लेयर को सुगम बना कर पर्यावरण की सुरक्षा कर लोगों के जन जीवन को संरक्षित किया जाता है,  छठ पूजा के सीढ़िनीमा घाट का निर्माण भी किया जायेगा वही सेरी संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम सिंह ने बताया की इस तालाब चारो ओर ग्रीन कोरिडोर संग ओपन जिम व  सोलर लाइट के साथ ऐसा बनाया जाएगा कि आने वाले समय में यहां के तालाब और मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में जाना जायेगा


स्थानीय ग्रामीण बच्चे व्यस्क ओपन जिम के माध्यम से स्वथ्य निरोगी बने रहेंगे!! आए हुए अतिथियों का स्वागत बिपिन नागवंशी उर्फ सावन के द्वारा किया गया  कार्यक्रम मे अखिलेश नारायण सिंहसोनू तिवारीबीरेंद्र सिंहअशोक सिंहइंदल बिंदअरविन्द बिंदराजेश बिंद सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे व तालाब की सुंदरीकरण को लेकर ग्रामीणों मे उत्साह की लहर बना गई !! इस पहल के लिए सभी ने GIC Re व सेरी ट्रस्ट का विशेष धन्यवाद दिया व सेरी संस्थान के आँगनतुक सदस्यों मे रघुवंश सेंगरविनय यादव आदि रहे!!